Free salon business Idea in Hindi 2024 | सैलून का बिज़नेस कैसे शुरू करे ?

कभी ना कभी आपने गल्ली या गाव में घूमते घूमते सैलून की दुकान पर नजर डाली ही होगी ,देखा ही होगा की वहा काम करने वाले लोक हमेशा व्यस्त ही रहते है | कभी कभी खाली बैठे हुए दिखाई देंगे ,वर्तमान काल में बार्बर शॉप बिसिनेस में कंपटीशन भी कम है |

आज आपको हम बताएँगे की how to start salon business in india (सैलून का बिज़नेस कैसे शुरू करे) और उसका अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है,आइये जानते है –

जैसे आप जानते है की आने वाले समय में लोगोंके बाल हमेशा बड़ते रहेंगे तो ,ओ हमेशा नई-नई आने वाली हेयर डिजाईन को आपनाने के लिए बर्बर शॉप जाते रहेंगे | इसीलिए ये व्यवसाय भी कमजोर नहीं |

Related : बेकरी शॉप कैसे शुरू करें – Bakery Shop Business Plan

Salon Business Plan | सैलून बिज़नेस प्लान बनाए

आप जिस प्रकार दुसरे व्यवसाय की शुरवात के लिए आपको एक बिज़नेस प्लान बनाते है ,उसी तरह आपको एक बिज़नेस प्लान बनाना होगा , जिसमे आपको शुरवात में ही इस व्यवसाय के बारे में कुछ बाते निर्धालित कर लेनी होगी – जैसे आप सैलून को किस जगह पर शुरू करना चाहते हो ,कितना निवेश आएगा ,कितना मुनाफा कर पाएंगे , इसके साथ मार्केटिंग स्ट्रेटजी जैसे विषयों पर रिसर्च करे और व्यवसाय शुरु करने से पहले आछी योगना बनाकर तैयार रखे |

आपना सैलून शुरू करने में आने वाली लागत :-

salon-business-ideas-hindi

आपने सैलून की आछी शुरवात के लिए आपको अलग अलग चिजोंको निवेश में रखना होगा ,आइये जानते है –

लाइसेंस और परमिट :-

आप सब जानते हो की कोनसा भी बिज़नेस शुरू करने के लिये लाइसेंस की आवश्कता होती है ,वैसे सैलून के लिए भी आपको salon business लाइसेंस की जरुरत पड़ेगी | इसके आलावा आपको स्थानिक मुंसिपल कॉरपोरेशन या सरकार द्वारा जारी किये गए अलग अलग प्रकरों के परमिट की भी आवश्यकता हो सकती है |

इसके आलाव आपको GST पोर्टल पर जाकर आपना एक GST नंबर भी हासिल करना होगा |आपको आपना एक बिज़नेस आकोउंत खुलवाना होगा , आपने बिज़नेस अकाउंट के द्वारा सारा लेंन देंन कर पाएंगे | साथ ही आयकर विभाग के द्वारा जारी किया हुआ पैन कार्ड भी बनवाना होगा |

इसी प्रकार आपको लाइसेंस और परमिट के लिए कुल 7 हजार रुपये तक खर्चा आएगा |

salon business की जगह का किराया :-

salon business केलिए जगह के लिए आपके पास ज्यादा निवेश है तो आप ओ जगह खरीद भी सकते है | इसके आलावा आपको ऐसे बिज़नेस के लिए स्थाई जगह चुनना आपके लिए घाटे का सौदा हो सकता है ,इसलिए आप सैलून के लिए पहले आप जगह किराये पर भी ले सकते हो | जगह का किराया लगभग 3 से 4 हजार रुपये होगा |

salon business के लिए आवश्यक सामान ख़रीदे :-

अपने निवेश के आधार पर सैलून का डेकोरेशन भी अच्छा कर सकते हो ,इसके आलावा अंदर के डेकोरेशन के साथ बाहर के डेकोरेशन को भी अच्छा बनाने की कोशिश करे |

salon business काम में आने वाले Equipments लिस्ट-

  • फुल साइज़ मिरर
  • सैलून चेयर
  • मसाज टेबल
  • फैन
  • कूलर
  • कैचिया
  • हेयर ड्रायर
  • हेयर स्ट्रेटनर
  • ट्रिमर
  • ब्लेड्स
  • शेविंग ब्रश
  • शेविंग क्रीम
  • हेयर सैलून कैप
  • हेयर क्लिप
  • टॉवल
  • हेयर शैम्पो
  • फेस क्रीम
  • लोशन
  • हेयर जेल
  • हेयर वाटर स्प्रे

इसके साथ वर्तमान में इंटरनेट के साथ ऑनलाइन पमेंट के लिए UPI जैसे सुविधाए एव टेलीफोन सेवा उपलब्द करने की आवश्यकता है

कर्मचारियों का वेतन :-

यदि आप आपनी सैलून की दुकान भीड़ भाड वाली जगह में डालते है ,तो स्वय आपके आलावा दुसरे वक्तियो को भी कर्मचारी के रूप में रखना होगा | आप आकेले ही ये व्यवसाय देख लेंगे तो आपको मुनाफा भी बहुत नहीं मिलेगा |

इसलिए आपको कर्मचारियों को रखना चहिये | आप 10 से 12 हजार प्रति महीने के हिसाब से दो कर्मचारियों को रख सकते हो |

इंश्योरेंस –

आपके सैलून के व्यवसाय को क़ानूनी तोर पर कवर करने के लिए इंश्योरेंस करवाना बहुत जरुरी है | इलेक्ट्रिसिटी जैसे चीजोंका इस्तमाल हम हर रोज करते है ,इसके कारम उससे आगजनी जैसे घटनाये भी हो सकती है |

इसलिए आपको फाइनेंसियल तनाव से बचने के लिए ,किसी भी आछी इंश्योरेंस कंपनी से संपर्क कर आपने व्यवसाय का फुल इंश्योरेंस करवा सकते हो |

Salon business profit | कितना आयेगा मुनाफा –

आपका मुनाफा मुख्यतः आपके सैलून में आने वाले ग्राहकों की संख्या पर रहेगा | जैसे की आप कर्मचारियों की मदत से एक दिन में सात घंटे काम करके आसानी से 60 ग्राहकों को सेवा दे सकते हो |

एक ग्राहक के 70 रुपये एवरेज फीस वसूल करने पर आप आसानी से एक दिन में 4000 रुपये कमा सकते हो |अगर एक महीने का हिसाब निकला जाये तो कर्मचारियों का वेतन देके आपको 70 से 80 हजार तक का मुनाफा कमा सकते हो |

How to improve salon business | आछी जगह कैसे चुने

आपनी चुनी हुई लोकेशन आपके ग्राहकों के आने वाली संख्या तय करेगी ,इसलिए आप एसी जगह तय करे की जहा पर ज्यादा भीड़ हो और उसके साथ वहा पर market ,स्कूल ,हॉस्टल हो | क्योंकि हॉस्टल में रहने वाले बच्चे हमेशा आपके सैलून में आ जायेंगे | आपके सैलून के कस्टमर बड सकते है |और अच्छा खासा मुनाफा प्रदान कर सकते हो |

How to improve salon business | मार्केटिंग कैसे करे –

आप जानते है की ऑफलाइन मार्केटिंग की तुलना में ऑनलाइन मार्केटिंग की संख्या लाखों में होती है | अपने You-Tube वीडियोज पर देखा ही होगा की ,जिसमे अलग अलग तरीको की यूनिक हेयर स्टाइल कटिंग करते हुए वीडियोज नजर आते होंगे |

आप भी इसी तरह मार्केटिंग स्ट्रेटजी अपनाकर आपनी किसी भी नए हेयर कटिंग की video You-Tube पर आपलोड कर सकते हो | या फिर अलग अलग सोशल मिडिया प्लेटफार्म द्वारा शेयर कर सकते हो |

इसके साथ ही ऑफलाइन मार्केटिंग के रूप में आसपास के क्षेत्रो में आपने सैलून की एडवर्टाइजमेंट या बैनर लगवा सकते हो |

इस प्रकार आपने जाना की आप आपना सैलून शुरू करके भारतीय लोगोंको आपनी हेयर कटिंग skill की सेवाए प्रदान करने के साथ इस व्यवसाय से मुनाफा भी कम सकते है |

यह भी पढे :-

  1. बेकरी शॉप कैसे शुरू करें – Bakery Shop Business Plan
  2. पानीपूरी बेच कर पैसे केसे कमाए ?| PaniPuri Startup Business Ideas
  3. Poultry Farming : पोल्ट्री फ़ार्मिंग का बिज़नेस कैसे शुरु करे?
  4. Flipkart से कैसे कमाए पैसे (Flipkart से कमाने है पैसे तो जानिए ये 7 तरीके )

मैं यहाँ आपको खुद का BUSINESS शुरू करने के लिए BUSINESS IDEAS और BUSINESS TIPS देता हूँ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!