यहा जानिए:- Gym Business Plan | जिम का बिज़नेस कैसे शुरु करे ?

आप तो जानते ही होंगे की आज कल लोगों के लाइफस्टाइल में कुछ बदालव आया है | जिससे कई सारी बिमारिया बड रही है | और ऐसी बिमारियिसे निपटने के लिए लोगोंको नया ऑप्शनमिल गया है और ओ है GYM . ओ एक एसी जगह है की कुछ घंटे मेहनत करके सारा दिन फ्रेश रह सकते है |

Gym का बिज़नेस शहरो के साथ गाव में भी काफी फैलने लगा है , और इस व्यापार में मुनाफे की क्षमता भी बड गई है | एक नया Gym खोलने के लिए कफी सारी प्लानिंग करनी पड़ती है |

यह एक यैसा बिज़नेस है की एक बार पैसे लगाकर मोटी कमाई कर सकते हो | हम आपको बताएँगे की भारत मै जिम का बिज़नेस कैसे शुरु करे ?और इसके साथ कितना आएगा खर्च |

जिम का बिज़नेस कैसे शुरु करे कुछ आसान स्टेप्स देखंगे

स्टेप 1 – क्षेत्र/Location

आपना जिम व्यवसाय शुरू करने के लिए सही स्थान ढूँढना एक कठिन प्रक्रिया आपके लिए हो सकती है | आपको ध्यान में रखना है की, आपकी जिम के आस पास व्यस्त जगह होनी चाहिए | जहा लोगोंकी नजर जिम पर आसानी से जाये | आपको ध्यन में रखना है की सुविधा के आस पास कोंनसे लैंडमार्क है , की जीने लोग आसानी से पहचान सके | आपका इलाका ग्राहकों के नजर में प्रसिद्ध होंना चाहिए | हमेशा सार्वजनिक पहुंच को ध्यान में रखते हुये उचित अधिक भीड़ वाली जगह को चयन करे |

स्टेप 2 – सभी लाइसेंस प्राप्त करे

फिटनेस सेंटर चलने के लिए पुलिस विभाग से मंजूरी लेना अनिवार्य है | न्यायालय के आदेशो के अनुसार जिम के संचालक के लिए लाइसेंस बनवाना अनिवार्य है | इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो या फिर खुद पुलिस विभाग से संपर्क कर सकते हो |

जिम एक एसी जगह है की जहा पर कभी भी चोट लगने की दुर्घटनाए हो सकती है | इसलिए , स्वतंत्र बिमा का चयन करने से बड़ी क्षति से बचने की मदत होती है | आपने चालानसे बचने के लिए आपको आपना GST पंजीकरण भी पूरा करना चाहिए |

स्टेप 3 – कितनी आएगी लागत

भारत में जिम का व्यवसाय शुरु करने के लिए लागत 5 लाख से 10 लाख रुपये के बिच में आती है |

और कोई भी बड़ा निवेशक ठोस व्यवसाय के बिना पैसे देने के लिए सहमत नहीं होगा, इसलिए आपको एक पहले से ही योजना बनानी होगी |

आप इसके लिए बैंक से भी लोन ले सकते हो |

स्टेप 4 – सही प्रशिक्षकों को नियुक्त करे

  • यह एक महत्त्वपूर्ण हिसा है जहा आपको लापरवाई बिलकुल नहीं करनी चाहिए |
  • प्रमाणिक प्रशिक्षक आपको केवल प्रमाणिकता लाएगा ,बल्कि आपके जिम की गुनवत्ताऔर मौखिक विपणन को भी बढाएगा |
  • आपके जिम सेंटर की क्षमता वहा प्रशिक्षकों की उपस्तिथिसे निर्धारित होगी |
  • जिम के लिए प्रशिक्षकों की लागत कम से कम 15000 रुपये से शुरू होती है , और उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर 1 लाख रुपये तक होती है |
  • आप जो प्रशिक्षक चुनने वाले हो उनके पास निचे दिए गए प्रमाणपत्रो में से एक कोनसा भी प्राप्त किया हो |
  1. सीबीटी (प्रमाणिक बॉडी बिल्डिंग और GYM/पर्सनल ट्रेनर)
  2. GGFI (गोल्ड्स जिम फिटनेस इंस्टिट्यूट)
  3. आईएएफटी (भारतीय फिटनेस प्रशिक्षण अकादमी)
  4. बीएफवाई खेल और फिटनेस

स्टेप 5 – जिम के लिए आवश्यक उपकरण

आपकी जिम के लिए सही उपकरण लेना आपकी प्राथमिक सूचि में होना चाहिए | जिम खोलने से पहले हमारे दिमाग में सबसे पहले ये बात आती है | किसी भी मानक उपकरण को स्थापित करने की लागत 4,00,000 रुपये से 40,00,000 रुपये तक हो सकती है |

जिम शुरू करने के लिए कुछ सामानों की लिस्ट

  1. योगा मैट
  2. स्थिर साइकिल
  3. फ्री वेट
  4. बोसू बॉल
  5. केबल पुली
  6. ट्रेडमिल
  7. स्टेयर -मास्टर
  8. डंबल सेट
  9. एब्डोमिनल क्रेंचर
  10. एलिप्तिकल
  11. एरोबिक स्टेपर

स्टेप 6 – प्रचार

लोग हमेशा आपने वर्कआउट के लिए कुछ अनोखे ,रोमांचक और उचित मूल्य वाले पैकेज की तलाश में होते रहते है | आप उनके लिए कुछ डेमो या आकर्षक छुट जैसे अभियान चलाकर आपने व्यवसाय को बढावा दे सकते हो |

और आज के वर्तमान काल में आप इंटरनेट का उपयोग करके सोशल मिडिया द्वारा आपने जिम के पेम्पलेट दे सकते हो | और फोटोज या वीडियोस भी भेज सकते हो |

स्टेप 7 – स्टाफ

आपके जिम के लिए इनकी आवश्यकता होगी –

  • सफाई कर्मी
  • डॉक्टर यदि फिजियोथेरपी प्रदान करते है
  • रिसेप्शनिस्ट
  • बिक्री प्रतिनिधि
  • विशेष प्रशिक्षक
  • सेवा तकनीशियन

इन सबका मासिक खर्चा शुल्क 50,000 से 80,000 तक हो सकता है | आप जरुरत के हिसाब से योगना बनाये |

पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न : इंडिया में जिम मालिक कितना कमा लेते है ?

उत्तर – जिम मालिक दर महा आछी खासी रक्कम है जो लाखों में होती है |

प्रश्न : जिम खोलने में कितना खर्चा आता है ?

उत्तर – भारत में 6 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक आसानी से होता है | और ये आपके जिम के आकर ,इलाके पर निर्भर करता है |

प्रश्न : जिम ट्रेनर का वेतन ?

उत्तर – भारत में जिम ट्रेनर का वेतन
अनुभवी – 40,000 से 1,00,000 रुपये
विशेष प्रमाणन – 60,000 रुपये
फ्रेशेर – 15,000 से 25,000 रुपये

प्रश्न : जिम का सबसे अधिक उपयोग किस आयु के लोग करते है ?

उत्तर – जिम में शामिल होने वाले सबसे आम आयु वाले लोग 16 वर्ष आयु से शुरू होते है और 70 वर्ष तक होते है |

यह भी पढ़े –

  1. बेकरी शॉप कैसे शुरू करें – Bakery Shop Business Plan
  2. पानीपूरी बेच कर पैसे केसे कमाए ?| PaniPuri Startup Business Ideas
  3. Poultry Farming : पोल्ट्री फ़ार्मिंग का बिज़नेस कैसे शुरु करे?

मैं यहाँ आपको खुद का BUSINESS शुरू करने के लिए BUSINESS IDEAS और BUSINESS TIPS देता हूँ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!