latest trick Parle-G Agency Kaise Le | 3 आसान स्पेप्स 2025

दोस्तों Parle-G इंडिया में पारले प्रोडक्ट्स द्वारा निर्मित किया हुवा बिस्कुट का एक ब्रांड है | 2021 सर्वेक्षण में बताया गया है की Parle-G दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड है |

हम आपको कुछ आसान स्टेप्स में बताएँगे की Parle-G Agency Kaise Le | 3 आसान स्पेप्स

दोस्तों पारले प्रोडक्ट की स्थापना 1929 में मुंबई के विले पार्ले उपनगर में एक निर्माता की रूप में हुए थी | पारले ने आपने प्रोडक्ट्स बिस्कुट्स का निर्माण 1939 में शुरू किया | दोस्तों 1980 के दशक में Parle-G बिस्कुट को Parle ग्लुको बिस्कुट कहा जाता था | Parle-G में से “G” का मतलब मूल रूप से “ग्लूकोस ” के लिए था | फीर बाद मे एक ब्रांड स्लोगन मे “G For जीनियस” भी कहा गया |

दोस्तों पारले कंपनी इंडिया में एक बड़े लेवल पर अपना बिज़नेस करती है | अपने इसी नेटवर्क को बढाने के लिए पारले कंपनी अपने प्रोडक्ट की डिस्ट्रीब्यूटरशिप भी देती है | डिस्ट्रीब्यूटरशिप देने एक तो कंपनी को फायदा होता है ओर दूसरा कंपनी अपने प्रोडक्ट लोगों तक आसानी से पहुंचा सकता है | तो दोस्तों आप भी पारले-जी की एजेंसी लेना चाहते (Parle-G Agency Kaise Le | 3 आसान स्पेप्स) है | तो आज इस लेख में हम आपको बताते है की Parle-G Agency Kaise Le के बारे में विस्तार में बताएँगे |

Also Read : Latest Trick: How to get Chai Sutta Bar Franchise | इंडिया में चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी कैसे शुरू करे 2025

पारले कंपनी प्रोफाइल

कंपनी Name –Parle
Founded Year –1929
Founder –Chauhan Family , Mohanlal Dayal Chauhan
Nationality –Indian
Headquarters –Mumbai
Market –दुनिया भर में
E-Mail –[email protected]
Website –Parleproduct.com
Contact Number –022-6713-0३00

Parle-G Distributorship Cost

दोस्तों अगर Parle-G Distributorship के लिए आपके पास खुद की जमीन है | तो इस बिज़नेस की शुरवात के लिए आपको करीब 16 – 17 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा | अगर आपके खुद की जमींन नही है तो आपको जमीन खरीदना होगा | जिसमे बिज़नेस के शुरवात करने में आने वाली लागत बढ़ जाएगी |

15-16 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट किन कीन चीजो में लगेगा इसके सवाल का जवाब निचे इन्वेस्टमेंट डिटेल में बताया गया है |

  • गोडाउन कॉस्ट और शॉप कॉस्ट में कुछ खर्चा करना पड़ेगा | इसमे रेंट कॉस्ट आपके area पर निर्भर पड़ेगा |
  • दोस्तों शुरवाती समय में कंपनी से माल खरीदने के लिए आपको 10 से 12 लाख रुपये जमा करने होंगे |
  • स्टाफ को सैलरी देने के लिए आपको कम से कम 3 से 5 लाख खर्चा करना पड़ेगा |
  • सिक्यूरिटी फीज के तोर पर आपको 2 लाख रुपये जमा करने होंगे |
  • मालगाड़ी यानि Vehicle पर खर्च करने पड़ेंगे |

Parle-G Agency requirement| इसके लिए योग्यता

  • दोस्तों आवेदक को FMCG Distributorship बिसिनेस के बारे में जानकारी होनी आवश्यक है |
  • आवेदक के पास आवश्यक इवेस्टमेंट और जगह होनी चाहिए |
  • आपकी उम्र 21 साल से अधिक होनी चाहिए |
  • और आपकी शिक्षा कम से कम 10 वी पास होनी चाहिए |
  • आवेदक को मार्केट में retailing वर्क करने के लिया Vehicle और Staff होनी चाहिए |

Parle-G Agency Land requirement | लेने के लिए जमींन

दोस्तों Parle-G Agency के लिए आपके पास कम से कम 1000-1200 वर्ग फीट जमीन की जरुरत पड़ेगी | अगर आप छोटे लेवल पर बिज़नेस करना चाहते हो तो ,कम जमीं की जरुरत पड़ेगी वाही अगर बड़े लेवल पर आपना बिज़नेस करना चाहते हो तो आपको बड़े जमींन की जरुरत पड़ेगी |

  1. Godown – 800 वर्ग फीट 1000 वर्ग फीट |
  2. Office – 150 वर्ग फीट से 200 वर्ग फीट |
  3. Other space – 300 से 400 वर्ग फीट |

Parle-G Agency keliye documents | आवयशक डॉक्यूमेंट

दोस्तों अगर आप Parle-G Agency लेना चाहते हो , तो आपके पास पर्सनल डॉक्यूमेंट , बिज़नेस डॉक्यूमेंट , और प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट होने आवयशक है |

पर्सनल डॉक्यूमेंट में –

ID Proof –

  1. पैन कार्ड ,वोटर id ( Pan Card )
  2. आधार कार्ड ( Aadhar Card )

Address Proof –

  1. बिजली बिल ( Electricity Bill )
  2. राशन कार्ड ( Ration Card )

Photograph Email ID , Phone Number , Bank Account With Passbook

Property Document –

  1. नो ऑबजेक्शन सर्टिफिकेट ( No Objection Certificate )
  2. रेंट अग्रीमेंट ( Rent Agreement )
  3. शॉप अग्रीमेंट ( Shop Agreement )

Business Document –

  1. Outlet Trade Licence
  2. Food Licence
  3. GST Number

Parle-G Agency के लिए अप्लाई कैसे करे ? | How To Apply For The Parle-G Agency ?

दोस्तों अगर आप Parle-G Agency के लिए अप्लाई करना चाहते हो , तो आपके लिए पूरी जानकारी निचे स्टेप बाय स्टेप डी गई है | इन सारी स्टेप्स को Follow करके आप बड़ी आसनी से Parle-G Agency के लिए अप्लाई कर सकते हो |

Step 1 :- सबसे पहले आपको Google या फिर Chrome ब्रोउजर पे जाकर search करना है www.parleproduct.com और कंपनी के ऑफिसियल पेज पे जाना है |

Step 2 :- दोस्तों आप कंपनी के ऑफिसियल Website पे आने के बाद उपर कोने में आपको 3 डॉट दिखाई देंगे , वहा पे आपको क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपको Contact Us का एक ऑप्शन दिखाई देगा | आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है |

Step 3 :- दोस्तों Contact Us ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलके आएगा | अगर आप Parle-G Agency लेना चाहते हो तो आप इस फॉर्म को पूरा भरिये |आप इस फॉर्म को भरकर Parle-G Agency के लिये घर में बैठकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है |

दोस्तों इस फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपको 2 दिन में कंपनी का एजेंट आपको कॉल या फिर Email के जरिये खुद संपर्क करेगा | अगर 2 दिन के बाद भी कंपनी से कोई रिप्लाय नहीं आता तो आप निचे दिए ईमेल या नंबर से संपर्क कर सकते है |

  1. E-Mail :- [email protected]
  2. Call :- 02267130300अगर

Profit और Margin

Parle-G Agency Kaise Le

दोस्तों Parle Company कई तरह की प्रोडक्ट्स बेचती है | इसलिए आपका प्रॉफिट इस बात पर निर्भर करता है की आप किस प्रोडक्ट की एजेंसी लेना चाहते हो | अगर आप Parle-G Biscuit की एजेंसी लेते है | प्रॉफिट की बात करे तो इसपर कंपनी 8% – 9% तक प्रॉफिट मार्जिन देती है |

अगर आप Parle-G की Agency लेते हो तो इस बिज़नेस में आपका profit आपकी monthly टोटल सेल पर निर्भर होती है | अगर आप हर महीने अधिक माल बेचते है तो आपको ज्यादा फायदा होगा , वही अगर किसी महीने आप कम माल भेचते हो तो आपको कम profit होगा |

दोस्तों जैसे ही इस बिज़नेस को करते हुए आपको 6-7 महीने होते है तो आपको कंपनी सेलिंग टारगेट देती है | दोस्तों अगर आप इस सेलिंग टारगेट को समय पर पूरा करते हो , तो आपको कंपनी के कई स्कीम का फायदा मिल जायेगा | जिससे आप ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते है |

Parle-G Agency से जुड़े कुछ प्रश्न –

Q 1 . पारले जी कंपनी का मालिक कौन है ?

Ans : पारले जी के मालिक का नाम विजय चौहान है |

Q 2 . Parle-G Agency लेने में कॉस्ट कितना आएगा ?

Ans : Parle-G Agency शुरू करने के लिए आपको 15 – 16 लाख रुपये के आस पास खर्चा आएगा |

Q 3 . Parle-G कोनसी कंपनी है ?

Ans : Parle-G बिस्कुट को बनानी वाली कंपनी का नाम : पार्ले प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड है |

Q 4 . पारले एक इंडियन कंपनी है ?

Ans : जी हा , पारले एक भारतीय कंपनी है |

Q 5 . पारले कंपनी का टर्नओवर कितना है ?

Ans : दोस्तों आज तक Website से मिली जानकारी से , पारले का टर्नओवर 9040 करोड़ रुपये है |

दोस्तों हमें उम्मीद है की हमारा लेख आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा | दोस्तों ऐसी और जानकारी के लिए आप इन लिंक किये गए लेखो पर भी जा सकते है :

यह भी पढ़े :-

मैं यहाँ आपको खुद का BUSINESS शुरू करने के लिए BUSINESS IDEAS और BUSINESS TIPS देता हूँ।

error: Content is protected !!