Profitable Citymall Franchise Today: 7 Exciting Opportunities Await! |CityMall Franchise कैसे ले

अगर आप कोई अपने लिए कुछ काम ढूंड रहे है ,या फिर खुद का कोई बिज़नेस करना चाहते हो | और आपके पास हजारो – लाखों की Investment है ,लेकिन आप कुछ कर नहीं पा रहे | तो आपके लिए एक खुशखबरी है | जरसल साल 2019 में एक कंपनी आई है जिसका नाम है CityMall |

दोस्तों इस लेख में हम आपको बताएँगे की CityMall Franchise कैसे ले और पार्टनर बनकर कैसे कमाए पैसे | दरसल हम बात कर रहे है कि सिटी मॉल के बारे में , और इस कंपनी के साथ हम कैसे बिज़नेस कर सकते है ,यानि CityMall की Franchise कैसे ले इसका क्या प्रोसेस होगा ? और कितनी इन्वेस्टमेंट पर कितना profit मिलेगा ?

आज के वर्तमान काल में CityMall एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया है की ,जहा हमारे रोज के जरुरत का सामान मिल जाता है | अगर आप आपने area में रहकर पैसे कमाना चाहते है तो CityMall यह मोका देता है |

CityMall एक सोशल e-commerce प्लेटफार्म है | जिसका लोगो को खुद का बिज़नेस करने और पैसे कमाने के लिए मोका देता है | आप भी सिटीमॉल की franchise लेकर या पार्टनर बनकर इस व्यवसाय में शामिल हो सकते हो

Also Read : Top 9 Secrets to Growing Your Hotel Business | होटल का बिजनस कैसे चालू करे ?

CityMall कंपनी प्रोफाइल

कंपनी टाइप Private
कंपनी नाम CityMall
फाउंडर Angad Kikla
Founded इन 2019
इंडस्ट्री सोशल E-Commerce
सिटीमॉल कस्टमर केयर नंबर +91-75840-73288
सिटीमॉल ईमेल [email protected]
सिटीमॉल Official वेबसाइटwww.citymall.live
सिटीमॉल एप्लीकेशनCityMall : Online Shopping App

CityMall क्या है ?

दोस्तों सिटी मॉल एक ऐसी कंपनी है |जो लोगो को आपने बिज़नेस के साथ जोड़कर साथ काम करती है | इसे ही CityMall Franchise कहते है | और यह कंपनी 2019 में शुरू हुई थी |

दोस्तों सिटी मॉल सोशल E-commerce स्टार्टअप है जो , WhatsApp, Instagram जैसे सोशल मिडिया प्लेटफार्म के जरिये प्रोडक्ट बेचते है | citymall प्जोलेटफार्म जो छोटे-छोटे गाव , शहर एसी जगह रहने वाले 300 मिलियन न्यू इंटरनेट user को टारगेट करता है | इसमे 10000 से ज्यादा प्रोडक्ट बिक्री होते है | और आजकल इसकी लिस्ट बड रही है |

CityMall Franchise बिज़नेस plan ?

दोस्तों इस Franchise बिज़नेस के बारे बात करे तो इनका plan इस तरह है की , FlipKart और Amazon जैसी बड़ी-बड़ी कंपनिया प्रोडक्ट डिलीवरी नहीं कर पाती है वहा सिटी मॉल जो इंडिया में छोटे छोटे गाव ,शहर-कस्बों एसी जगह में सिटी मॉल की डिलीवरी आसानी से हो जाती है |

कस्टमर जब आर्डर करते है तो लीडर के पास डिलीवरी हो जाती है | उसके बाद जहा कस्टमर हो वहा डिलीवरी पहुंचा दिया जा है | और कस्टमर को बिना डिलीवरी चार्ज के प्रोडक्ट मिल जाता है |

CityMall Franchise के लिए आवश्यक योग्यताए :

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए |
  • आपके डाक्यूमेंट्स
  • आपके पास कम से कम 2000 रु होने चाहिए |
  • आपके पास स्मार्टफोन उसके साथ इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए |
  • आपकी कम से कम 10 वी पास होना चाहिए |
  • और एक Bike

आपके सिटी मॉल की Franchise के लिए डाक्यूमेंट्स

सिटी मॉल की Franchise लेने की लिए आपके पास ये डाक्यूमेंट्स होनी चाहिए –

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • खुद की फोटो

citymall franchise cost | CityMall की Franchise लेने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा

बात करे सिटी मॉल Franchise कॉस्ट की तो CityMall Franchise के लिए आपको 2,000 से लेकर 6,000 रुपये तक का इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है |

citymall-franchise

CityMall की Franchise कैसे ले

  • सबसे पहले आप सिटीमॉल की website पर जा सकते है या फिर प्ले स्टोर पर जाकर CityMall Partner ये एप्लीकेशन डाउनलोड कीजिये |
  • और वहा आपका फॉर्म भरे और आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड कीजिये |
  • CityMall की जी टीम है ,जो आपके एप्लीकेशन को चेक करेगी और आपको संपर्क करेगी |
  • आपका एप्लीकेशन मंजूर हो जाता है , तो आपको Franchise कॉन्ट्रैक्ट पर sign करना होगा और fees होगी |
  • फिर CityMall आपको ट्रेनिंग और सहायता करेगी ताकि आप बिज़नेस शुरू कर सकेंगे |

CityMall से पैसे कमाई करने के तरीक़े

  • CityMall की मार्केटिंग में अच्छे से भाग ले |
  • CityMall के उत्पादों की अच्छी जानकारी रखे |
  • कस्टमर को अच्छी सर्विस दे |

दोस्तों CityMall एक अच्छा बिज़नेस है | जो लोगो को आपना खुद का बिज़नेस शुरू करने और पैसे कमाने में का अवसर प्रदान करता है | यदि आप इस व्यवसाय में शामिल होगा चाहते है , तो आप निचे दिए गए वेबसाइट पर जाके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है |

Website : – https://www.citymall.co.in

प्रश्न : – CityMall का मालिक कोण है ?

उत्तर : – CityMall का मालिक अंगद कीकला और नाइशील वर्धन है |

प्रश्न : – cityMall Franchise लेने के लिए क्या करना पड़ता है ?

उत्तर : – cityMall Franchise लेने के लिए सबसे पहले सिटी मॉल लीडर app डाउनलोड करना होगा |

प्रश्न : – CityMall लीडर app में joining fees कितनी होती है ?

उत्तर : – पहले सब फ्री था , पैसे नहीं लगते थे | लेकिन अब 3000 से लेकर 6000 रुपये लगते है |

प्रश्न : – मार्केटिंग किट क्या है ?

उत्तर : – बिज़नेस की शुरवात करने के लिए कंपनियों की तरफ से एक किट मिलता है | जिसे हम मार्केटिंग किट कहते है | इसकी आवश्यकता आपको सामान्य तोर पर जरुर पड़ेगी | आपको इस किट में 100 पंपलेट ,एक बैग ,एक T-शर्ट मिलती है | जब भी आप कोई डिलीवरी करते है तो आपका पंपलेट और T-शर्ट आपको यह पहचान देगा की आप CityMall से जुड़े हुए है |

अगर आप इसी तरह के Business के ideas से जुड़ना चाहते हो, तो मेरे अन्य ब्लॉग पड़े |

मैं यहाँ आपको खुद का BUSINESS शुरू करने के लिए BUSINESS IDEAS और BUSINESS TIPS देता हूँ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!