दोस्तों आपसबको पता ही है की ,पुराने समय में खाना बनाने के लिए घर में चूले पर खाना बनाना पड़ता था | लेकिन आज के वर्त्तमान काल में हमारी जीवन शैली बदल गई है | जैसे की आपको पता है की हर घर में गैस कनेक्शन है | और कुछ घरोंमें तो दो-दो गैस कनेक्शन है | दोस्तों आप भी LPG gas agency खरीदकर आप कुछ पैसे कमाने में सक्षम हो सकते हैW|अगर आप भी कुछ आचा व्यवसाय शुरू करने की सोच है | इसके लिए इंडियन गैस , भारत गैस , और HP गैस जैसी कंपनिया LPG कनेक्ट करती है |
what is gas agency | गैस एजेंसी क्या है ?
दोस्तों गैस एजेंसी , मतलब जहा से हमारे सारे घरों में गैस मिलती है | हमारे पास जो गैस सिलेंडर जिससे हम खाना पकाकर खा सकते है | मतलब गैस एजेंसी ये जगह है की , जहा गैस पुरे area में भेजा जाता है |
Gas Agency Dealership – गैस एजेंसी डीलरशिप क्या है ?
गैस सप्लाई करने वाली डीलरशिप , यानि क़ानूनी तोर पर कंपनी से हम जुड़े है इस बात का proof दस्तावेज़ और लाइसेंस है | अगर आप Gas Agency Dealership डीलरशिप लेते हो तो आप किसी भी सप्लायर या डीलर को गैस सप्लाई करने का क़ानूनी अधिकार बनता है | और बिना डीलरशिप लेने से कोई गैस सप्लाई नहीं कर सकता |
गैस एजेंसी के कितने प्रकार होते है ? – Gas Agency Distributor Types
दोस्तों Gas Agency डिस्ट्रीब्यूटर के जगह के अनुसार 4 Type होते है –
- Urban Area डिस्ट्रीब्यूटर
- Rural Area डिस्ट्रीब्यूटर
- Special Rural Area डिस्ट्रीब्यूटर
- Durgam Kshetriya डिस्ट्रीब्यूटर
भारत गैस एजेंसी के लिए कुछ योग्यताए
दोस्तों Gas Agency की डीलरशिप लेने के लिए टर्म और कंडीशन होते है | किसी भी गैस एजेंसी की डीलरशिप लेने के लिए कुछ योग्यता का होना बहुत जरुरी है – जैसे की
- दोस्तों आपको जब विस्पोटक लाइसेंस मिल जाता है , तब आप गैस की सप्लाई शुरू कर सकते हो |
- डीलर को विस्पोटक लाइसेंस के लिए PESO में आवेदन करने के लिए लेटर ऑफ़ लेटेट होना बहुत जरुरी है , जिसे रजिस्ट्रेशन और मार्केटिंग के बाद प्राप्त किया जाता है |
- विस्पोटक का अवधि और निर्माण लागत का पेमेंट डीलर द्वारा किया जायेगा |
- आप अगर डीलरशिप लेना चाहते हो आपको कम से कम 15 साल का अग्रीमेंट करना होगा |
जह भी पढ़े –Profitable Citymall Franchise Today: 7 Exciting Opportunities Await! |CityMall Franchise कैसे ले
LPG Gas Agency की डीलरशिप देने वाली कंपनीयों के नाम
- भारत LPG गैस
- HP LPG गैस
- सुपर LPG गैस
- Indane LPG गैस
- रिलायन्स LPG गैस
- CSC LPG गैस
- Go gas LPG
भारत Gas Agency लेने के लाभ
- दोस्तों गैस एजेंसी खोलने से आप एक अपना खुद का बिज़नेस कर पाएंगे |
- गैस एजेंसी खोलने से आपकी आच्छी कमाई हो जाती है |
- और यह लम्बे समय तक चलने वाला बिज़नेस है
भारत गैस एजेंसी शुरू करने के लिए पात्रता
- आप भारतीय नागरिक होना जरुरी है |
- आवेदक मेल या फिमेल कोई भी बन सकता है |
- आपकी उम्र कम से कम 21 से 60 साल के बिच होनी चाहिए |
- आपके उपर कोई भी पुलिस केस नहीं होनी चाहिए |
- आपको शाररिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होगा चाहिए |
- आपको कम से कम 10 वी पास होनी चाहिए |
- आपके पास गैस cylinder स्टोर कैरने के लिए जमींन या गोदाम होना चाहिए |
आवश्यक Document
- 10 वी मार्कलिस्ट
- जन्म प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- नोकरीकृत शपथ पत्र
- गोदाम के लिए भूमि दस्तावेज़
गैस एजेंसी की डीलरशिप लेने के लिये आवेदन | gas agency dealership apply
अगर आप किसी भी गैस एजेंसी की डीलरशिप लेने के लिए आप Offline या Online दोनों तरीको से किया जाता है | आप दोनों मेसे किसी भी प्रक्रिया पर आवेदन कर सकते हो |
ऑफलाइन Application
- आप ऑफलाइन आवेदन करने के लिए कंपनी यों से जुड़कर फॉर्म और दस्तावेज़ जमा करने की आवश्यकता होती है |
- वेरिफिकेशन के बाद एजेंसी अप्रूव हो जाएगी |
- सिक्योरिटी जमा करने के बाद आपको गैस एजेंसी लाइसेंस मिलता है |
ऑनलाइन एप्लीकेशन | gas agency dealership apply online

- Step 1: अगर आप ऑनाइन एप्लिकेशन देना चाहते हो तो आपको पहली बार निचे दिए गए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं www.lpgvitarakchayan.in
- Step 2: Official Website पर जाने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे ,एक साइन इन और दूसरा लॉग इन आपको पहले लॉग इन करके पूरी जानकारी भरनी है ‘जिसमें आपका नाम , पत्ता , जिला और अन्य जानकारी होगी उसे पूरा करना है |
- Step 3: फिर सब्मिट के बाद एक पेज खुलेगा | जिसमें जिला चुनने का ऑप्शन होगा ,आप अपना जिला चुनने के बाद फॉर्म ओपन करे और आपनी पूरी जानकारी भरे ,जैसे कि नाम , पत्ता , आधार कार्ड , पैनकार्ड , पिनकोड , मोबाईल नंबर , वगैरे |
- Step 4: आपका फॉर्म सब्मिट होने के बाद आपके मोबाइल नंबर या Gmail पर संपर्क किया जाएगा और दस्तावेजों को बदल दिए जाएंगा |
- Step 5: बदलाव के बाद आपको मार्केटिंग , सुरक्षा और दर्जा शुल्क देकर आपको डीलरशिप लाइसेंस मिलेगा |
इस प्रकार आपको गैस एजेंसी की डीलरशिप के लिए आवेदन करना होगा |
भारत गैस एजेंसी डीलरशिप के लिए जमींन | Land Requirement
- आपको एजेंसी के लिए कम से कम 900 से 1000 square फीट जमींन चाहिए होगी |
- आपके ऑफिस के लिए लगभग 300 से 500 square फीट जमींन लगेगी |
- और आपको पार्किंग के लिए 200 से 400 square फीट के करीब जगह होनी चाहिए |
डीलरशिप के लिए खर्चा | gas agency dealership investment
ग्रामीण इलाके में –
- कुल मिलकर , ये खर्चा लगभग 26 से 30 लाख रुपये होगा |
- आपको ग्रामीण क्षेत्र में आवश्यकता नुसार खर्चा होगा है |
शहरी इलाके में –
- स्थान ,गोदाम ,वाहन ,सुरक्षा ,और एम्प्लोयी में ये सब खर्चा शामिल होता है |
- 3 से 5 लाख रुपये सिक्यूरिटी फी ; जगह ,वाहन ,और सब शहर में गैस एजेंसी खोलने में कम से कम 30 से 35 लाख रुपये लग सकते है |
डीलरशिप में Profit
इंडिया में भारत गैस एजेंसी से डीलरशिप/cylinder खरीदने का व्यवसाय आपको लगभग 35 से 40 रुपये पर cylinder का मुनाफा देता है | अगर कैलकुलेट करे तो 100 cylinder एक दिन में और 3000 cylinder हर महीने में देखे , तो मुनाफा न्यूनतम 1 लाख से 2 लाख तक हो सकती है |
Q 1 . गैस कंपनिया कितनी कमाई करते है ?
Ans : गैस एजेंसी आपको प्रति गैस 65 रुपये कमीशन देती है | आप अगर एक महने 3000 cylinder बेचेते हो, तो आप एक महीने में लगभग 1,95,000 रुपये तक कमाई कर सकते है |
Q 2 . इंडिया में गैस एजेंसी खोलने में कितना खर्च आता है ?
Ans : इंडिया में तो गैस एजेंसी खोलने में लगभग 15 से 20 लाख रुपये खर्चा आता है |
Q 3 . इंडेन गैस की बुकिंग नंबर क्या है ?
Ans : इंडेन गैस की बुकिंग नंबर 18002333555 है ,आप इस नंबर पर मिस कॉल करके cylinder बुकिंग कर सकते है |
Q 4 . शाररिक रूप से विकलांग व्यक्ति एजेंसी की डीलरशिप ले सकते है क्या ?
Ans : शाररिक रूप से विकलांग व्यक्ति एजेंसी की डीलरशिप ले सकता है ,क्योकि कंपनी उनको कुछ छुट देती है |
Q 5 . गैस एजेंसी का व्यवसाय प्रति cylinder कितना लाभदायक होता है ?
Ans : 65 से 70 रुपये का Profit होता है |
यह भी पढ़े –
- Top 9 Secrets to Growing Your Hotel Business | होटल का बिजनस कैसे चालू करे ?
- 10 Proven Tips to Boost Your Stationery Business Sales in 2024 | 50,000 में स्टेशनरी का बिज़नेस
- Poultry Farming : पोल्ट्री फ़ार्मिंग का बिज़नेस कैसे शुरु करे?
- New dairy business plan in hindi 2024 : Dairy farming कैसे शुरु करे ?
- किराना स्टोर कैसे शुरु करे ? | How to start kirana store?