दोस्तों प्ले स्टोर ऐसे हजारो एप्लीकेशन हे की जिन्हें इंस्टोल करके हमारी सारी समस्या दूर हो जाती है | जिस तरह से फ़ोन से हम करोभाव का काम सँभालते है उसी तरह से हम मनोरंजन भी कर सकते है | एप्स , गेम्स खेलके हम मनोरंजन कर सकते है | यह सब एक फ़ोन से ही होता है | अगर आप भी Mobile Shop का बिज़नेस करना चाहते है तो ये फ्यूचर के लिए बेहद अच्छा बिज़नेस है |
दोस्तों आज के समय में हर किसी के हाथ में मोबाइल है , लोगों का जीवन स्मार्ट फ़ोन से इर्द गिर्द ही सिमट गया है | दोयो स्मार्ट फ़ोन ने हमारी जिंदगी को आसान क्र दिया है | हम घर बैठे दुनिया भर की जानकारी ले सकते है | रिस्तों को संभालना हो या फिर पढाई करना | ऑफिस का काम हो या फिर घर का | एक व्यक्ति अगर चाहे कितना भी दूर हो | हम आपने फ़ोन से घर में बैठकर बात कर सकते है |बिज़नेस को बदने के लिए मोबाइल फ़ोन एक बेहतर रोल प्ले करता है |
Also Read :- 5 Easy Steps: Lpg Gas Agency की डीलरशिप कैसे ले 2024 में ? -Gas Agency Dealership
तो चलिए दोस्तों हम जानते हे की Mobile Shop Kaise Khole उसके लिए कुछ टिप्स और ट्रिक्स |
What is mobile shop | मोबाइल शॉप क्या है ?
दोस्तों यदि आप भी मोबाइल शॉप की दुकान खोलना चाहते हो ,तो सबसे पहले आपको मोबाइल शॉप के बारे में पूरी जानकारी होंनी चाहिए | दोस्तों मोबाइल शॉप एक एसी शॉप है जहा ब्रांडेड अनब्रांडेड मोबाइल बेचने से लेकर , हर तरह के सिम कार्ड , डेटा केबल , चार्जर , मोबाइल का रिचार्ज , मोबाइल कवर , इयरफोन , स्क्रीन गार्ड , आदि सुविधाए दी जाती है | दोस्तों इतना ही नहीं मोबाइल शॉप में बिगड़े हुए मोबाइल को रिपेयर भी किया जाता हें |
Mobile shop business plan:-

बुसिनेस शुरू करने के लिए कुछ आवश्यक बातो को ध्यान में रखना होगा |
स्टेप 1 : mobile shop keliye jagah | जगह का चुनाव
दोस्तों मोबाइल शॉप आप जिस जगह पे खोलने वाले है, उस जगह के बारे मे आपको बहुत आच्छे से पता होना चाहिए | लोकेशन के बारे में अच्छे से जन लेने के बाद आपको इस बाद का अनुमान होगा की किस रेंज में ,कितनी रेंग में आपको अपनी शॉप पे मोबाइल रखना है |
स्टेप 2: Mobile shop infrastructure शॉप का इंफ्रास्ट्रक्चर और डेकोरेशन
दोस्तों लोकेशन को चुनने के बाद आपको आपनी शॉप के इंटीरियर पे ध्यान देना होगा | मोबाइल फ़ोन रखने के लिए काच का काउंटर , फर्नीचर , आदि चीजो पर ध्यान रखना | सुरक्षा के दृष्टी के शॉप में CCTV कैमरे भी लगवाये | दोस्तों आपके शॉप में एक कंप्यूटर की भी जरुरत होगी | जिससे आपको बिल बनाने के लिए आसान होगा | और बाकि जरुरतो को भी आप कंप्यूटर से पूरा कर सकते हो | आपके दुकान का काउंटर 8 बाई 4 फूट का होना चाहिए | क्योंकि ग्राहकों को आसानी से आपने प्रोडक्ट दिखा सके | जिससे आपके प्रोडक्ट सेफ भी रहेंगे और सबको दिखाई भी देंगे |
स्टेप 3: mobile shop business investment | शॉप के लिए निवेश
दोस्तों मोबाइल शॉप के कितना निवेश लगेगा इसका हमें अलग अलग बजेट तैयार करना होगा | जिसमे हमें अंदाजा रहेगा की किस चीज में खर्चा आयेगा | दोस्तों शुरवात आपको ,मोबाईल शॉप के लिए 6 से 7 लाख रुपये इन्वेंट करना होगा | राशी समय के साथ बढ़ती जाएगी | एक बार आपकी शॉप खुलने के बाद आपको अंदाजा होगा की , शॉप में क्या क्या जरूरत हा क्या क्या डिमांड है | दोस्तों आप कम ब्याज में बैंक से लोन भी ले सकते है | जिससे आपकी मोबाइल शॉप शुरू हो सकती है |
मोबाइल शॉप बिज़नेस से जुड़े आवश्यक बाते –
- दोस्तों आपको पहले ध्यान में रखना है की market में किन प्रोडक्ट्स की डिमांड है | क्या क्या ट्रेंड में चल रह है |
- दोस्तों आपको हर प्रोडक्ट की जानकारी होनी चाहिए | हर मोबाइल की जानकारी होनी चाहिये | जैसे की मोबाइल की बैटरी बैकअप , स्टोरेज , रेंज , आदि |
- दोस्तों आपको हर दिन नयी Technology से अपडेट रहना होगा |
- आपको हर रेंज के लोगों के लिए आपको अपनी शॉप पर प्रोडक्ट रखना होगा |
- ब्रांडेड और अनब्रांडेड दोनों तरह के प्रोडक्ट्स रखे |
मार्केटिंग कैसे करे | Mobile shop marketing
दोस्तों आपको बिज़नेस बढाने के लिए जरुरी है, की आप आपने बिज़नेस की मार्केटिंग भी करे | दोस्तों इंटरनेट का use करके सोशल मिडिया व नए Technology को आपना कर आप मार्केटिंग कर सकते हो | चैनल , पेंम्लेट्स , FM चैनल , और सोशल मिडिया पर वीडियोस शेयर करके आप आपनी दुकान का प्रोमोशन कर सकते हो |
दोस्तों हमें उम्मीद है की हमारा लेख आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा | दोस्तों ऐसी और जानकारी के लिए आप इन लिंक किये गए लेखो पर भी जा सकते है :
मोबाइल दुकान खोलने में कितना खर्च आता है?
मोबाईल शॉप के लिए 6 से 7 लाख रुपये इन्वेंट करना होगा |
मोबाइल शॉप के लिए सही location कैसे चुनें?
दोस्तों मोबाइल शॉप आप जिस जगह पे खोलने वाले है, उस जगह के बारे मे आपको बहुत आच्छे से पता होना चाहिए | लोकेशन के बारे में अच्छे से जन लेने के बाद आपको इस बाद का अनुमान होगा की किस रेंज में ,कितनी रेंग में आपको अपनी शॉप पे मोबाइल रखना है |
मोबाईल शॉप के लिए कर्मचारियों की आवश्यकता होगी?
आपका शॉप जितना बड़ा होगा उसाके हिसाब से आपको कर्मचारियों की आवश्यकता होगी
यह भी पढ़े :-