10 Proven Tips to Boost Your Stationery Business Sales in 2024 | 50,000 में स्टेशनरी का बिज़नेस

दोस्तों आपको पता ही है की स्टेशनरी का बिजनस हमेशा चलने वाला बिजनस है | मे आपको बताऊंगा की 50,000 में स्टेशनरी का बिज़नेस कैसे शुरू करे | (How to start stationery business) 50 हजार रुपये से आप एक छोटे स्टेशनरी दुकान की शुरवात कर सकते है | इस बजेट में आप बहुत साडी चीजे खरीद सकते है |

stationery business स्कूल , कॉलेज , और ऑफिस के पास शुरू केना फायदेमंद काम हो सकता है ,आपको पता ही है की इन जगहों पर स्टेशनरी की डिमांड हमेशा बनी रहती है |

आप चाहते तो आप स्टेशनरी के साथ कुछ गिफ्ट आइटम और छोटे-छोटे खिलोने भी रख सकते हो | जिसमे आपकी इनकम बड सकती है | आप ऐसे में स्टेशनरी की बिज़नेस शुरूवात करते है , तो बहुत ही कम समय में आप खुद का market में एअक ब्रांड स्थापित कर सकते है | आप 50,000 में स्टेशनरी का बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते है और इस बिज़नेस में आपको कितना इनकम होगी ?

तो आये जानते है की इस बिज़नेस की शुरू करने की सही प्रक्रिया |

Also Read – Free में जानिए : How to start petrol pump business |पेट्रोल पंप का बिज़नेस कैसे शुरू करे 2024 ?

स्टेशनरी की दुकान क्या होती है ?

दुकान की शुरवात के पहले आपको ये जानना है की स्टेशनरी दुकान में किन-किन चिजोंको रखा जाता है | स्टेशनरी आइटम में ओ सारी चीजे रखी जाती है जो पढने के लिए आवश्यक होती है | जैसे की पेन पेन्सिल,रबर ,स्केल ,कागज ,स्केच पेपर ,नोटबुक इ. | यदि आप छोटी छोटी बातों पर ध्यान देंगे तो जल्दी आप इस बिज़नेस में अच्छा नाम कमाएंगे |

सही जगह का चुनाव -stationery business plan

स्टेशनरी की शॉप खोलने के लिए आपको ऐसी जगह चुननी है की जहा आपकी सामान की बिक्री आसानी से हो | जैसे की यदि आप आपनी दुकान स्कूल ,इंस्टिट्यूट ,कोचिंग ,या फिर कॉलेज के पास खोले तो आपको बहुत अच्छा मुनाफा होगा | और आपको दुकान एसी जगह पर खोलनी है जहा पर छात्र अधिक अधिक रहते है | यहाँ पर आप दुकान शुरू करते हो तो आपको अधिक भटकना नहीं पड़ेगा | और आपकी स्टेशनरी की भी एक पहचान हो जाये गी |

आपके स्टेशनरी के दुकान के लिए कम से कम 500 वर्ग मीटर जगह आवश्यक होगी जिसमे आप आसानी से सारा सामान रख पाएंगे | यदि आप आपनी दुकान बड़ी बनाना चाहते हो तो आपको बड़ी जगह की जरुरत पड़ेगी |

स्टेशनरी में आवश्यक चीजे

आपकी स्टेशनरी के लिए लगने वाली कुछ आवश्यक चीजो की लिस्ट दी गई है –

  • नोटबुक
  • पेन
  • पेन्सिल
  • रबर
  • स्केच पेपर
  • डायरी
  • स्टेपलर
  • शार्पनर
  • पेपर क्लिप
  • लिफपे
  • कार्ड बोर्ड
  • टेप
  • कैलकुलेटर
  • फाइल्स
  • एनवलप इत्यादी |

और पढाई में काम में आने वाली सब चीजे होना जरुरी है |अगर आपको पसंद आता है ,तो आप गिफ्ट कार्ड ,शादी का कार्ड ,ग्रीटिंग कार्ड इत्यदि सामान भी आप स्टेशनरी में रख सकते है | ये सभी चीजे बेचकर भी आप पैसे काम सकते है |

stationery business

stationery business start-up costs | स्टेशनरी shop के लिए कितना करना होगा निवेश ?

आप अपनी stationery business एक अच्छी बनाना चाहते हो आपको कम से कम 50,000 हजार रुपये की जरुरत होगी | अगर आप थोड़ी बड़ी दुकान बनाना चाहते हो आपको 50,000 से लेकर 1,00,000 रुपये की जरुरत होगी | उससे अधिक भी पैसे लग सकते है | आपके बजेट के अनुसार आपका बिज़नेस खड़ा करिए |अगर आपका बिज़नेस जितना बड़ा होगा उतना आपको ज्यादा मुनाफा होगा |

बिज़नेस के लिए लाइसेंस | stationery business license

कोनसा भी बिज़नेस करने के लिए हमें सरकार द्वारा लगाये हए नियमो का पालन करना पड़ता है | स्टेशनरी के लिए भी कुछ नियम है जैसे की ,बिज़नेस की शुरवात करने के लिए आपको ‘ शॉप एंड एस्टेब्लिशमेंट एक्ट ‘ के अंतर्गत आपको दूकान रजिस्ट्रेशन करना होगा | इसके अलावा आपके पास अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड का होना भी जरुरी है | और आपके बैंक संबंधी कार्य भी पूरा होना चाहिए |

बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे करे ? | stationery business marketing

स्टेशनरी शॉप के मार्केटिंग के लिए बहुत सारे साधन है ,जैसे की इंटरनेट का उपयोग करके आप सोशल मिडीया बिज़नेस मार्फोकेटिंग के लिए बहुत अच्छा साधन है, Instagram ,WhatsApp, Facebook पर आपने स्टेशनरी शॉप के नाम से आप पेज तयार कर सकते है | आप आपनी शॉप के नाम के फोटोज और video भी शेयर कर सकते हो | इसके आलावा आप आपनी स्टेशनरी के नाम के पेम्पलेट भी छपवा सकते हो | और आप स्कूल ,कॉलेज ,कोचिंग जाकर भी प्रचार कर सकते हो | आप सोशल मिडिया के पेज पर आपने शॉप के बुक्स एव साधन सामग्री से जुडी जानकारी भी शेयर कर सकते है | इससे आपको ज्यादा लोग भी जुड़ेंगे और आपको फायदा भी ज्यादा होगा |

स्टेशनरी बिज़नेस में कितनी होगी कमाई -stationery business profit

आप स्टेशनरी प्रोडक्ट किस तरह सेल केरते हो इसपर आपकी कमाई (Profit) निर्भर होती है | अगर आप कोनसे भी स्टेशनरी प्रोडक्ट बेचते हो तो आपको 30% से 40% तक profit होता है |इसके बाद आपकी कमाई उत्पाद की बिक्री पर निर्भर करता है की ,आप कितना कमाते है | अगर आप 50,000 हजार रुपये तक लागत करते हो तो आपको 20,000 तक मुनाफा होगा | यदि आप आपनी लागत बढ़ाते है तो आपको मुनाफा लाखों में हो सकता है |

जह भी पढ़े :

  1. Flipkart से कैसे कमाए पैसे (Flipkart से कमाने है पैसे तो जानिए ये 7 तरीके )
  2. Free में जानिए Video Editing Se Paise Kaise Kamaye | जानें 7 आसान तरीक़े
  3. Poultry Farming : पोल्ट्री फ़ार्मिंग का बिज़नेस कैसे शुरु करे?
  4. Free में जानिए : How to start petrol pump business |पेट्रोल पंप का बिज़नेस कैसे शुरू करे 2024 ?

मैं यहाँ आपको खुद का BUSINESS शुरू करने के लिए BUSINESS IDEAS और BUSINESS TIPS देता हूँ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!