Latest trick : इंडिया में Tour & Travels Business कैसे शुरू करे ? | Tour & Travels Business In Hindi 2025

दोस्तों भारत में टूर एंड ट्रेवल्स के बिज़नेस की काफी मांग है ,क्योकि यहाँ 12 महीने ही टूरिस्ट आते रहते है | इतना ही नहीं सिर्फ देश बल्कि विदेश सभी लाखों लोग भारत घुमने आते है | ऐसे में आप अगर Tour & Travels Business शुरू करते है, तो आप इसमे मन चाही इनकम कम सकते है |

दोस्तों इस बिज़नेस ये खास बात है की ,आप आपने ही क्षेत्र में बिज़नेस शुरू करके लगों को टूरिज्म की सेवा प्रदान कर सकते हो | दोस्तों इस लेख में हम आपको बताएँगे की इंडिया में Tour & Travels Business कैसे शुरू करे ? और इस बिज़नेस में आपको हर महिना कितना मुनाफा होगा | तो आइए जानते है की tour and travels business ideas शुरू करने की सही प्रक्रिया |

Also Read :- 5 Easy Steps: Lpg Gas Agency की डीलरशिप कैसे ले 2024 में ? -Gas Agency Dealership

क्या है टूर & ट्रेवल्स बिज़नेस ?| tour and travels business ideas

दोस्तों बात करे तो ,टूर & ट्रेवल्स बिज़नेस वह होता है, की जब किसी व्यक्ति को पर्यटन के लिए कही जाना होता है | तो आप उनके लिए अपने वाहनों की सेवा प्रदान कर सकते हो | साथ इसके बदले आप चार्ज ले सकते हो | दोस्तों किसी भी व्यक्ति को पर्यटन के लिए जाना हो तो ओ पहले ट्रेवल एजेंसी से संपर्क करता है | आप दोनों भी क्षेत्र में अपनी सेवा प्रदान कर सकते हो | और आप लाखों में इनकम कम सकते हो |

इंडिया में कितनी है इस बिज़नेस में मांग ?| tour and travels business in hindi

दोस्तों टूर एंड ट्रेवल्स एक ऐसा बिज़नेस है जिसकी मांग 12 ही महने होती है | रोजाना लाखों में लोग आना जाना करते है ,ऐसे में बिज़नेस की मांग बहुत बढ रही है | देश की टूरिज्म इंडस्ट्री सालाना 8 प्रतिशत से बढ़ रही है | इतना ही नहीं बल्कि 184 देशो में टूर & ट्रेवल्स इंडस्ट्री में मामले में इंडिया 12 वे स्थान पे है | दोस्तों टूर & ट्रेवल्स के बिज़नेस के जरिये आप गर्मी और ठंडी के मोसम में आप ज्यादा कमाई कर सकते है | ज्यादा तर लोग उस मोसम में ही बाहर जाते है |

कितना लगेगा इनवेस्टमेंट ? | Tour and travels business investment

दोस्तों टूर & ट्रेवल्स का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको करीब 1 से 2 लाख रुपये तक का निवेश करना होगा | और इस बिज़नेस के लिए आपको एक ऑफिस की भी जरुरत पड़ेगी | जहा आप अपने ग्राहकों से संपर्क कर सकते हो | यदि आप अपना बिज़नेस घर में बैठकर शुरू करना चाहते हो तो तो आपको कम से कम 70 से 80 हजार तक का निवेश करना होगा | और आप बड़े पैमाने पे ये बिज़नेस करना चाहते हो तो आपको करीब 6 लाख रुपये तक भी निवेश लग सकता है |

how to start a tours and travels business

दोस्तों इंडीया में कई सारी ट्रेवल्स Franchise प्रदान करता है | अगर आप चाहे तो आपने ट्रेवल बिज़नेस की शुरवात एक अच्छी Franchise कंपनी के साथ कर सकते है | Franchise का फायदा ये होता है की , कंपनी का नाम पहले से ही मशुर होता है ,ऐसे में आप अच्छी कंपनी के साथ जुड़ते है तो आपको मार्केटिंग के लिया ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी | कम समय में आपके बिज़नेस का विकास हो जायेगा | बल्कि इसके लिए आपको वाहनों की भी आवश्यकता नहीं होगी , कुछ कंपनीया अपने नाम से ही आपको वाहन प्रदान करती है | आपको बस इन वाहनों के माध्यम से कमाई करनी होगी |

बिज़नेस लाइसेंस | Tour and travels business licence

दोस्तों आपको इस बिज़नेस के शुरवात के लिए आपको सबसे पहले लाइसेंस और Registration की आवश्यकता होगी | और इसके आलावा आप टूर & ट्रेवल्स से संभंधित विभाग से संपर्क कर सकते हो | और आपने बिज़नेस को रजिस्टर्ड कर सकते हो | दोस्तों आपके पास इसके आलावा आपना पैनकार्ड , आधार कार्ड , वोटर id होनी भी जरुरी है |

लोन की मदत | Tour and travels business keliye loan

दोस्तों यदि आपके पास बिज़नेस शूरु करने के लिए पैसे नहीं है और आप बिज़नेस की शुरवात अच्छे से नहीं कर पा रहे ,तो आप आपना बिज़नेस बढ़ाने के लिए बिज़नेस लोन भी ले सकते हो |

मार्केटिंग कैसे करे | tours and travels business plan

दोस्तों इस बिज़नेस के मार्केटिंग के लिए आपको वेशेष ध्यान रखना होगा | आप इसके लिए TV & रेडिओ ,न्यूज़पेपर , पैम्पलेट के जरिये अपने बिज़नेस की मार्केटिंग कर सकते हो | बिज़नेस की मार्केटिंग का सबसे अच्छा तरीका है सोशल मिडिया ,आप सोशल मिडिया के माध्यम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ पाएंगे | और आपके बिज़नेस की मार्केटिंग सही रूप से हो पाएंगी | आप सोशल मिडिया के मार्केटिंग के लिए WhatsApp , Facebook , Instagram जैसे साईट की मदत ले सकते हो | इन साईट पर आपने बिज़नेस का पेज तयार कीजिये और अपने बिज़नेस से जुडी सारी जानकारी शेयर करे | इन तरीकों से आप मार्केटिंग कर सकते हो |

Tour and travels business Profit

Tour and travels business Profit

दोस्तों टूर & ट्रेवल्स का बिज़नेस ऐसा बिज़नेस होता है इसकी कमाई तय नहीं होती | आप अगर चाहे तो 12 ही महने अच्छी कमाई कर सकते हो | दरसल गर्मियों और सर्दियो के मोसम में ज्यादा तर लोग घुमने के लिए जाते है | उस समय में आप आछी खासी इनकम कर सकते हो | एक अनुमान से यदि आप आपकी 3 से 4 गाड़िया प्रतिदिन टूर पर चलती है , तो आप हर महीने इस बिज़नेस में 40 से 60 हजार रुपये की इनकम कर सकते हो |

इंडिया में ट्रेवल एजेंसी शुरू करने में कितना निवेश चाहिए ?

इंडिया में ट्रेवल एजेंसी शुरू करने लगभग 5 से 6 लाख रुपये चाहिए |

टूर एंड ट्रेवल्स बिज़नेस कैसे शुरू करे ?

टूर एंड ट्रेवल्स बिज़नेस शुरू करने के लिए आपके करीब 1 लाख रुपये का निवेश करना होगा |

भारत में पहली ट्रेवल एजेंसी कोंसी थी ?

भारत में पहली ट्रेवल एजेंसी वर्ष 1920 में जीना एण्ड कंपनी थी |

पहला ट्रेवल एजेंट कोण था ?

थॉमस कुक को दुनिया का पहला ट्रेवल एजेंट माना जाता है |

इंडिया में नंबर 1 पर्यटन स्थान कोनसा है ?

आगरा स्थित ताजमहल भारत का सबसे प्रसिद्ध स्थान है |

दोस्तों हमें उम्मीद है की हमारा लेख आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा | दोस्तों ऐसी और जानकारी के लिए आप इन लिंक किये गए लेखो पर भी जा सकते है :

यह भी पढ़े :-

  1. New way To Take Tata Motors Dealership ? | टाटा मोटर्स की डीलर्शिप कैसे ले 2025 ?
  2. New Mobile Shop Kaise Khole – जानिए कुछ टिप्स और ट्रिक्स 2025
  3. Free मे जानिए : India में KFC फ्रेंचाइजी लागत | KFC franchise cost in India 2025
  4. 7 Ultimate Guide to Succeed: Dominos Pizza Franchise: कैसे ले ?
  5. 5 Easy Steps: Lpg Gas Agency की डीलरशिप कैसे ले 2024 में ? -Gas Agency Dealership
  6. Poultry Farming : पोल्ट्री फ़ार्मिंग का बिज़नेस कैसे शुरु करे?

मैं यहाँ आपको खुद का BUSINESS शुरू करने के लिए BUSINESS IDEAS और BUSINESS TIPS देता हूँ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!