Free में जानिए Video Editing Se Paise Kaise Kamaye | जानें 7 आसान तरीक़े

देखिये दोस्तों Video Editing आज के डिजिटल युग में अत्यंत लाभदायी skill है| बल्कि इसमे Creativity का मेल भी शामिल है| Video Editing के माध्यम से किसी भी विडियो को Viewers के लिए आकर्षक बनाया जा सकता है|

दोस्तों आज ऐसे बहुत सारे लोग है जो Technology का use करके महीने के लाखों रुपये कमा रहे है| जो लोग आज के टाइम video editing कर रहे है उनकी तो कमाई हो रही है लेकिन Video Editing Se Paise Kaise Kamaye जा सकते हैं| video editing से कुछ आसान तरीको से घरमें बैठे बैठे पैसे कैसे कमाए ? इस जानकारी के लिए मेरे साथ बने रहिए|

दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में Video Editing Se Paise Kaise Kamaye online ये हमआपको बताएँगे ( जानें 7 आसान तरीक़े ) की editing से पैसे कैसे कमाए जा सकते है और इसके लिए हमें किन-किन बातों को ध्यान में रखना चाहिये| आप सबको पता ही होगा की Video Editing क्या होता है अगर नहीं पता तो इसके बारे में हम बात कर लेते है|

What is video editing | वीडियो एडिटिंग क्या है?

साधारन हमारे शब्द में कहा जाये तो नॉर्मल videos को काटना , जोड़ना और व्यवस्थित करना शामिल है |सारे गलतियोंको हटाना ,वोइस जोड़ना ,साउंड एडिटिंग ,video editing में स्पेशल इफ्फेट्स ,और कलर करेक्शन जैसे कई तत्व इसमे शामिल है|

Video Editing Se Paise kamaye

वीडियो एडिटिंग के प्रकार :

video संपादन के बहुत सारे प्रकार है | हम यहाँ कुछ मुख्य संपादन के बारे में बात करेंगे :-

  1. मल्टी- कैमरा editing:ये प्रक्रिया कई कैमेरोसे बनाई गई video को एडिट करने के लिए होती है| जैसे मल्टिपल video को मिलाकर पूरा complete video बनाना |
  2. प्री-प्रोडक्शन editing: जिसमे video बनाने के पहले video की scripting,filmingऔर डिजाईन की तयारी की जाती हैं |
  3. पोस्ट-प्रोडक्शन editing: ये video बनाने के बाद की प्रक्रिया होती है जिसमे color करेक्शन ,Graphics ,video cut और music ये सब जोड़ा जाता हैं|
  4. 360-डिग्री editing: ये 360-डिग्री प्रक्रिया video को संपादन करने के लिए होती है ,जिसमें दर्शक को गहराई और अनुभव को बढावा दिया जाता है |
  5. Audio editing: वीडियो की धन्वी गुनवत्ता को संशोधित किया जाता है | जैसे बैकग्राउंड संगीत या धन्वी प्रभाव जोड़ना |
  6. विशेष प्रभाव (VFX) : इस video editing में Digital Techniques का उपयोग करके वीडियो में छवियों को जोड़ना या बदलना |यहाँ एनीमेशन ,मोशन ग्राफ़िक्स ,और कोम्पोजितिंग शामिल कर सकते हैं|
  7. रंग और ग्रेडिंग संसोधन : इसमे video के रंगों को संशोधित किया जाता है |ताकि चित्र में बेहतर गुनवत्ता और look प्रदर्शित किया जा सकता है
  8. मोशन ग्राफ़िक्स (Motion Graphics) : इसमे ग्राफ़िक्स और एनीमेशन को शामिल किया जाता है | मोशन ग्राफ़िक्स का इस्तमाल कईकामो किया जाता है जैसे की : video editing ,App ,Game

Video Editing Se Paise Kaise Kamaye : विभिन्न तरीक़े

आप सबकों पता है की video editing एक तेजी से बढता जा रहा हुआ क्षेत्र है video editing से पैसे कमाने के कई तरीक़े है जिसमे से अछे से earning कर सकते हो | यहाँ हम video editing के विभिन्न तरीको पर चर्चा करने वाले है|

जानें 7- सबसेआसान तरीक़े

फ्रीलांसिंग करके Video Editing Se Paise Kaise Kamaye ?

फ्रीलांसिंग सबसे सामान्य और प्रभावी तरीका है video editing से पैसे कमाने का |

  • प्रोफाइल बनाएं : यैसा एक प्रोफाइलबनाये जिसमे आपके skill और experience शामिल हो|
  • ग्राहक से जुड़े : अछे काम और समय पर डीलिवेरी से ग्राहक के साथ एअक मजबूत संबंध बनाएं|

YouTube चेंनेल शुरू करे और Video Editing Se Paise Kaise Kamaye ?

अगर आपके editing skill अछे है ,तो आप आपना YouTube पर चेंनेल शुरु करके पैसा कमा सकते हैं| इसकेलिए:

  • इसके लिए पहिले आपको खुद का YouTube चैनल बनाना होगा, जहा पर अपने द्वारा Edit किये हुए video हम वहा पब्लिश करेंगे|
  • जैसे आपके वीडियोस पर अछे Views आने लगेंगे वैसे लोग आपसे कांटेक्ट करा शुरु कर देंगे ,इससे भी आप अछे पैसे कमा सकते हो|
  • इसके बाद आप YouTube पर video editing के छोटे छोटे चैनल्स से कांटेक्ट कर सकते हो | आपके editing skill का proof देने के लिए आपने एडिट किया हुआ कोई भी video उन्हें सेंड कर सकते हो|
  • अगर आपके video उन्हें पसंद आते है ,तो आप दुसरे के लिये video एडिट करके पैसे कमा सकते हो|
  • जब आपके चैनलपर पर्यात्प Subscriber और views हो जाते है ,तो आप Google Ades के माध्यम से आपने चैनल को Monetize कर सकते हो |
  • ब्रांड sponsorship : जब आपका चेंनेल लोकप्रिय हो जाता है तो ,Brands आपके चेंनेल के माध्यम अपने उत्पादको का प्रमोशन करने के लिए आपसे संपर्क करते है| उससे आप पैसे कमा सकते हैं|

सोशल मिडिया और Video Editing Se Paise Kaise Kamaye ?

  • आज के आधुनिक technology के युग में सोशल मिडिया के प्लेटफार्म के बारे में हम सबको पता ही होगा जैसे Facebook ,Twitter ,Instagram ,YouTube इन सभी प्लेटफार्म का आप जबरदस्त उपयोग कर सकते हो| क्या आप जानते हो की इन सभी सोशल मिडिया का उपयोग करके लोग लाखों रुपये कमा रहे है|
  • अपनी video को एक creative video बनाना है, और सोशल मिडिया पर शेयर करना है |
  • आप इन सभी सोशल मिडिया का इस्तमाल करके आपना video शेयर करके आराम से पैसे कमा सकते है |

Content Creators केलिए एडिटिंग सर्विसेस Video Editing Se Paise Kaise Kamaye ?

  • आज कल बहुत ऐसे content creatorsहै जो video editing के लिए editor के तलाश में रहते हैं|
  • आप ऐसे creators के लिए editing सेवाए प्रदान कर सकते है|

Wedding और Event एडिटिंग

इस क्षेत्र में कम करने के लिए :

  • लोकल मार्केटिंग : आपने आस पास के वेडिंग प्लानर्स और इवेंट मेनेंजर से संपर्क करे|
  • सैंपल वर्क : कुछ सैंपल video एडिट करे और उनको अपने पोर्टफोलियो में शामिल करे|

गेमिंगऔर स्ट्रीमिंग

  • Gaming क्षेत्र में video editing की आवश्यकता बहुत होती की जैसे की gameplay video ,हाईलाएट रिल्स और स्ट्रीमिंग सेशन के लिए|

Video Editing सिखा के पैसे कमाए

  • अगर आपने video editing करना बहुत अछे से सिखा है ,तो आप दुसरे लोगों को कोचिंग के जरिए video editing सिखा सकते हो| आपने एक्सपिरिएंस की मदत से आप अपना खुद का कोचिंग कोर्से बनाए | और दुसरे लोगोंको खुद का कोर्से बेचेंगे , यहाँ से आप बहुत सारा पैसे कम लेंगे
  • सोशल मिडिया और अन्य प्लेटफार्म के मध्यम से आपने कोर्स का प्रमोशन करे|

Video Editing के उपकरण

  1. कंप्यूटर : एक शक्तिशाली कंप्यूटर होना चाहिए जो हैवी सॉफ्टवेर और video फाइल्स को संभाल सके|
  2. सॉफ्टवेर : उच्च गुनवत्ता वाले सॉफ्टवेर का उपयोग करे|
  3. हार्ड ड्राइव : आपको बड़े videos को editing के लिये high कैपेसिटी वाला हार्ड ड्राइव होना चाहीये|
  4. ग्राफ़िक्स कार्ड : video editing स्मूथली हो सके इसके लिए अछा ग्रफिस कार्ड होना चाहिए|

मोबाइल से video editing कैसे करे

जरसल editing के लिए market में बहुत सारे application है में आपको जो कुछ important apps बताता हु|

  1. Adobe Premiere Rush
  2. Canva
  3. CapCut Video Editor
  4. GoPro Quick
  5. InShot
  6. KineMaster
  7. VN
  8. VivaCut
  9. Picsart
  10. Splice

इन सब application का use करके आप video editing से पैसे कमाए|

Read More:

मैं यहाँ आपको खुद का BUSINESS शुरू करने के लिए BUSINESS IDEAS और BUSINESS TIPS देता हूँ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!